रेलयात्री ध्यान दें! स्वतंत्रता सेनानी और पवन एक्सप्रेस का रूट बदला, हरिहर एक्सप्रेस रद्द
अंबाला कैंट और बिहार के बरौनी के बीच चलने वाली हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन को अगले एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है। जय नगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन को लखनऊ के रास्ते चलाया जाएगा।

रेलवे ने एक बार फिर से स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट और पवन एक्सप्रेस के परिचालन रूट में बदलाव किया है। वहीं, अंबाला कैंट से बरौनी के बीच चलने वाली हरिहर एक्सप्रेस अगले एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। स्वतंत्रता सेनानी का एक दिन, जबकि पवन एक्सप्रेस का दो दिन के लिए मार्ग बदला गया है।
बताया गया है कि 14524 अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस अगले 4 मार्च और 14523 बरौनी-अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस 6 मार्च तक रद्द रहेगी। वहीं, 27 फरवरी को 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी। वहीं, डाउन में 27 फरवरी को 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलेगी।
वहीं, 27 व 28 फरवरी को 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलेगी। इसी तारीख को 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से जाएगी।
इससे पहले पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से चलने वालीं 70 एक्सप्रेस, मेल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया। प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को महाशिवरात्रि पर होने वाले अमृत स्नान में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका के चलते इस रूट से चलने वालीं कई रेगुलर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर, कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया। अगले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन फिर से सुचारू कर दिया जाएगा।