Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Suspicious death of prisoner in Jamui jail Dead body found hanging father said son was murdered

जमुई जेल में कैदी की संदिग्ध मौत; फंदे से लटका मिला शव, पिता बोले- बेटे की हत्या हुई

जुमई की जेल में सजायफ्ता कैदी तूफानी यादव का फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। भतीजे की हत्या के आरोप में 2020 से जेल में बंद था। परिजनों ने जेल में हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

sandeep हिन्दुस्तान, जमुई, आदित्य नाथ झाTue, 17 Sep 2024 01:17 PM
share Share

जमुई की जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। सोमवार की शाम 29 वर्षीय तूफानी यादव कारागार में फांसी पर लटका हुआ मिला था। जो सोनो थाने के कुहिला गांव का निवासी था, और अपने भतीजे की सिर काटकर हत्या के मामले में 2020 से जेल में बंद था। वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि जेल में उसकी हत्या की गई है।

जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैय्यद नौशाद अहमद के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या। वहीं इस मामले पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया, कि विचाराधीन कैदी दो-तीन दिनों से बीमार था, दस्त और पेट दर्द की शिकायत भी थी। हालांकि जेल में फांसी लगाने के मामले पर उन्होने कुछ नहीं कहा। वहीं एसएचओ अरुण कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि यह जेल के अंदर हुई थी।

ये भी पढ़े:यूपी से ही ठान कर आया था, बिहार आकर युवक ने खुद को क्यों मार ली गोली

मृतक के पिता फुलेश्वर यादव ने इस मामले में जांच की मांग की है, और आरोप लगाया है कि उनके बेटे की जेल में हत्या कर दी गयी है। विधवा सिंधु देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या या तो जेल में बंद गार्डों या फिर कैदियों ने की है। उसने बताया कि वो सोमवार सुबह करीब 11 बजे उससे मिली थी और उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे उसकी फोन पर बात हुई थी। 18 सितंबर यानी कल कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी। उन्होंने सुनवाई के दौरान बच्चों के साथ जमुई अदालत में आने के लिए कहा था। वहीं इस मामले की जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें