Hindi Newsबिहार न्यूज़Suspicious death of Bank officer in Bhagalpur Bihar

रात में ठीक सोया, सुबह कमरे से निकली लाश; कैसे मरा बैंक कर्मी, 6 माह बाद होना था प्रमोशन

अभिषेक कश्यप जब बैंक का समय होने पर बैंक नहीं आया तो बैंक के दूसरे अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा को एक अन्य सहयोगी के साथ उसके घर पर भेजा गया। पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। बताया गया कि छह माह बाद उसका प्रमोशन होने वाला था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 Oct 2024 08:28 AM
share Share

बिहार के भागलपुर में एक बैंक अधिकारी की संदेहास्पद मौत हो गई। अपर रोड स्थित एक्सिस बैंक, शाखा सुल्तानगंज में कार्यरत एक बैंक अधिकारी की उनके आवास पर ही मौत हुई। घटना की जांच एफएसएल टीम और डॉग स्कॉट द्वारा किए जाने के बाद सुल्तानगंज थाना ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक कुमार अभिषेक कश्यप उर्फ सोनू, उम्र लगभग 24 वर्ष, गली नंबर पांच के रहने वाले थे। जो एक्सिस बैंक सुल्तानगंज में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। बुधवार की शाम बैंक बंद होने के बाद अपने घर गए। गुरुवार की सुबह देर तक कमरे का दरवाजा बंद रहा। घर में अभिषेक के साथ सिर्फ उनकी मां रहती थी। मां अंजली कश्यप को लगा कि बैंक बंद है, इसलिए सोया है। इसी दौरान पड़ोस से कोई निमंत्रण देने आया कमरे का गेट पीटा, लेकिन सोनू ने गेट नहीं खोला। उसके जैसे तैसे दरवाजा खोला गया तो सबके होश उड़ गए। अभिषेख अपने कमरे में मरे हुए पड़े थे।

इधर शाखा के प्रबंधक मयंक कुमार राय ने बताया कि कुमार अभिषेक कश्यप जब बैंक का समय होने पर बैंक नहीं आया तो बैंक के दूसरे अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा को एक अन्य सहयोगी के साथ उसके घर पर भेजा गया। पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। बताया गया कि छह माह बाद उसका प्रमोशन होने वाला था। उधर बैंक से अभिषेक के घर भेजे गए अधिकारी ने बताया कि मैं एक्सिस बैंक शाखा सुल्तानगंज में ऑफिसर सेल के पद पर कार्यरत हूं। बुधवार को बैंक क्लोज कर घर चले गए, इस दौरान एक बक्सा खरीदकर हमदोनों प्रबंधक के यहां पहुंचे और उनको बक्सा देकर लौटे। गुरुवार को बैंक में रिपोर्टिंग टाइम में नहीं आने पर कॉल किया, व्हाट्सएप पर मैसेज किया, कोई जबाव नहीं आने पर उसके घर पहुंचे।

मृतक का बड़ा भाई प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। इस मामले में डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मृतक की मां ने थाने में आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस हर ऐंगल से मौत की जांच कर रही है।

रात को मां का पैर दबाकर सोये थे अभिषेक कश्यप

अभिषेक कश्यप की मां ने बैंक अधिकारी को कहा कि रात में खाना खाने के बाद अभिषेक मेरा पैर दबाकर सो गया। अधिकारी ने बताया कि सुबह गेट तोड़ा तो देखा उसका दोनों हाथ बॉडी के ऊपर था। इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर को दी। हाथ पर कोई नंबर लिखा हुआ था। कमरे से बाहर निकाले जाने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, चिकित्सक की मानें तो मृतक के हाथ में देखे जा रहे जख्म से लगता है कि सोनू को चेन से मारा जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें