Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़suspense over death of kasturba gandhi balika vidyalaya student in darbhanga father said murder

कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की छात्रा कैसे मरी, पिता बोले- मर्डर हुआ; आत्महत्या के दावे पर अड़ा स्कूल प्रबंधन

मृतका के पिता दीपक कुमार भारती ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी में आत्महत्या करने की प्रवृति नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपए की चोरी में उसे फंसाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 17 Sep 2024 06:57 AM
share Share

बिहार के दरभंगा जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बहेड़ी की सातवीं कक्षा की छात्रा संध्या कुमारी की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। एक तरफ स्कूल प्रबंधन इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है, वहीं मृतका के पिता हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन जांच में फूंक-फूंककर कदम उठा रहा है। सोमवार को पूरी एहतियात के साथ डीएमसीएच में शव का का पोस्टमार्टम कराया गया। 

पोस्टमार्टम कॉम्प्लेक्स में मृतका के परिजनों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसडीओ विकास कुमार और एसडीपीओ अमित कुमार की पोस्टमार्टम कॉम्प्लेक्स में मौजूदगी के बीच एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की निगरानी में छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

पोस्टमार्टम के लिए मेडिको लीगल टीम का गठन किया गया। टीम में एफएमटी के अलावा पैथोलॉजी और गायनी के चिकित्सक को शामिल किया गया। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। मृतका के पिता दीपक कुमार भारती ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी में आत्महत्या करने की प्रवृति नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपए की चोरी में उसे फंसाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। भारती ने बताया कि हत्या को लेकर वे एफआईआर दर्ज कराने के लिए बहेड़ी थाने में आवेदन दे रहे हैं।

सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि परिवार का आरोप है कि यह संदिग्ध मामला है। पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मेडिकल टीम का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई है। सारी प्रक्रियाएं की जा रही हैं जिससे परिवार का संदेह दूर हो सके।

बता दें कि रविवार की शाम छात्रा को इलाज के लिए आनन-फानन में बहेड़ी पीएचसी पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रा के आत्महत्या करने की बात कही गई थी। मृतका बहादुरपुर प्रखंड के श्रीराम पिपरा गांव निवासी दीपक कुमार भारती की पुत्री थी। भारती की दूसरी बेटी भी इसी विद्यालय में पढ़ती है। पिछले रविवार की उन्होंने दोनों बेटियों को घर से स्कूल पहुंचाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें