Hindi Newsबिहार न्यूज़survey start for bihta airport runway in bihar

बिहटा एयरपोर्ट के रनवे के लिए सर्वे शुरू, कितनी जमीन का होगा अधिग्रहण; पहले दिन कितने मकान किने गए

Bihta Airport : प्रशासन ने शरफुद्दीन के पूर्वी छोर पर 90 पक्के और 40 कच्चे मकान होने का दावा किया है। वहीं पश्चिमी छोर पर भी 60 घरों का सर्वे हो गया है अन्य घरों का सर्वे किया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 8 Sep 2024 07:18 AM
share Share

बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) के रनवे विस्तार के लिए पश्चिम दिशा में शनिवार से सर्वे का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन 190 मकानों की गिनती हुई। दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति के आश्वासन पर सर्वे का कार्य शुरू हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सर्वे रिपोर्ट में उनके साथ ज्यादती हुई तो वह किसी प्रकार का काम नहीं करने देंगे। एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 191 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। इसके लिए पूर्वी और पश्चिमी छोर दोनों ही ओर प्रशासन की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। प्रशासन ने शरफुद्दीन के पूर्वी छोर पर 90 पक्के और 40 कच्चे मकान होने का दावा किया है। वहीं पश्चिमी छोर पर भी 60 घरों का सर्वे हो गया है अन्य घरों का सर्वे किया जा रहा है।

इसके बाद दोनों ही रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। पिछले तीन दिनों से पश्चिम छोर पर सर्वे के काम को लेकर विवाद चल रहा था। यहां रहने वाले कोरहर, गोकुलपुर और मठिया तथा देवकुली गांव के कुछ भाग में रहने वाले ग्रामीणों को लग रहा था कि पिछले कई दिनों से लगातार पूर्वी छोर पर रनवे विस्तार की सूचना आ रही थी। लेकिन अचानक इसे बदलकर पश्चिमी छोर की ओर कर दिया गया।

हालांकि, दानापुर एसडीओ से मिलने पहुंचे ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि अभी सिर्फ सर्वे रिपोर्ट भेजी जानी है। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें आगे सरकार को निर्णय लेना है कि रनवे का विस्तार किधर होगा। आश्वासन के बाद कोरहर, गोकुलपुर,मठिया व देवकुली के ग्रामीणों में सहमति बनी और फिर सर्वे का काम शुरू हो गया। नप कार्यपालक अधिकारी और बिहटा बीडीओ गांव में कैंप करते रहे तथा ग्रामीणों को समझाते नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें