ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, कोहराम
तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से प्रतापगंज के बेलही पुल के पास दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस की लापरवाही पर लोगों ने आक्रोश जताते हुए एनएच को जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों के प्रयास से जाम हटाया...
ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, कोहराम प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बेलही पुल के पास मंगलवर की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 3 बेलही निवासी नरेश यादव का पुत्र अमित कुमार (20) अपने मौसेरे भाई छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनिया निवासी जयकिशोर यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव (10) के साथ एक ही बाइक से लक्ष्मीनियां जा रहा था। दोनों बाइक सवार प्रतापगंज की ओर जाने के लिए एनएच पर चढ़ रहे थे इसी दौरान सिमराही की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक के अगले भाग के चपेट में दोनों आ गए। इस दौरान ट्रक में फंसे दोनों युवकों को बाइक सहित 20-25 मीटर घसीटते हुए ले गया, जिससे अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन उसने युवकों की स्थिति को देख उसे उठाने के बजाय भागने में ही अपना हित समझा।
लोगों का आक्रोश इस बात से भी था कि पुलिस अगर राहुल को उठाकर नजदीक के प्रतापगंज या सिमराही अस्पताल पहुंचाती तो उसकी जान बच सकती थी। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। मृतक अमित पूर्व प्रमुख भूप नारायण यादव का चचेरा भाई था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम नहीं हटाया। बाद में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सीओ आशु रंजन, थानाध्यक्ष के अथक प्रयास से चार घंटे बाद जाम हटाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाल भेजा।
अब तक नहीं दिया गया है आवेदन
एसपी शैशव यादव ने बताया कि प्रतापगंज ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई है। परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। उधर, थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।