बेमियादी हड़ताल पर गए सुरक्षा गार्ड
त्रिवेणीगंज में सुरक्षा गार्डों ने बकाया मानदेय और ईपीएफ के लिए बेमियादी हड़ताल शुरू की। उन्होंने अस्पताल के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सुरक्षा गार्डों का कहना है कि उन्हें आठ महीने से...
त्रिवेणीगंज। बकाया मानदेय भुगतान एवं ईपीएफ जेनरेट कराने के लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड गुरुवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में अस्पताल गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सुरक्षा गार्ड ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, मनोवर आली, संतोष कुमार, चितरंजन मंडल, बिहारी साह, सिकंदर सरदार, मतोष कुमार, ललिता कुमारी, ललन कुमार, ज्योति प्रकाश, लाल बहादुर ने बताया कि हम लोग सीएसएस, चौहान सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, सहरसा द्वारा नियुक्त अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में सुरक्षा गार्ड में कार्यरत हैं। बताया कि हमलोग दिन-रात मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। बताया कि कंपनी द्वारा आठ माह मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उधर, एसडीएम ने बताया कि इस मामले को सिविल सर्जन को देखना है। सुरक्षा गार्ड ने सिविल सर्जन से पत्राचार भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।