Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलTriveniganj Security Guards Strike Over Unpaid Wages and EPF Issues

बेमियादी हड़ताल पर गए सुरक्षा गार्ड

त्रिवेणीगंज में सुरक्षा गार्डों ने बकाया मानदेय और ईपीएफ के लिए बेमियादी हड़ताल शुरू की। उन्होंने अस्पताल के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सुरक्षा गार्डों का कहना है कि उन्हें आठ महीने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 28 Sep 2024 01:00 AM
share Share

त्रिवेणीगंज। बकाया मानदेय भुगतान एवं ईपीएफ जेनरेट कराने के लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा गार्ड गुरुवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में अस्पताल गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सुरक्षा गार्ड ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, मनोवर आली, संतोष कुमार, चितरंजन मंडल, बिहारी साह, सिकंदर सरदार, मतोष कुमार, ललिता कुमारी, ललन कुमार, ज्योति प्रकाश, लाल बहादुर ने बताया कि हम लोग सीएसएस, चौहान सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, सहरसा द्वारा नियुक्त अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में सुरक्षा गार्ड में कार्यरत हैं। बताया कि हमलोग दिन-रात मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। बताया कि कंपनी द्वारा आठ माह मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उधर, एसडीएम ने बताया कि इस मामले को सिविल सर्जन को देखना है। सुरक्षा गार्ड ने सिविल सर्जन से पत्राचार भी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें