Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलThieves Target Sonai Baba Temple in Pipra Stealing Bell and Cash

मंदिर से नकदी सहित 80 हजार के सामान की चोरी

पिपरा के दीनापट्टी पंचायत के वार्ड 14 में स्थित सोनाई बाबा मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से दो क्विंटल का घंटा और 80 हजार रुपये के सामान चुरा लिए। पुजारी सहदेव मंडल ने बताया कि चोरी की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 27 Sep 2024 01:09 AM
share Share

पिपरा, एक संवाददाता। दीनापट्टी पंचायत के वार्ड 14 स्थित सोनाई बाबा मंदिर को चोरों ने बुधवार की रात अपना निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर से दो क्विंटल का घंटा, नगद सहित 80 हजार के सामानों पर हाथ साफ कर लिया। मंदिर के पुजारी सहदेव मंडल ने बताया कि बुधवार की शाम आरती के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए। गुरुवार की सुबह मंदिर पहुंचे तो देखा ताला टूटा है और अंदर से दानपेटी, घंटा, पीतल के बर्तन सहित अन्य सामान गायब हैं। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है। कहा कि यह मंदिर पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग में एनएच के बगल में है। रात में पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया। ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशसन विफल है। उधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अब तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर घटना की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें