Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलSSB Detains Two Minors with 15 Grams of Brown Sugar at Indo-Nepal Border

15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नाबालिग धराए

सुपौल में एसएसबी के जवानों ने 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने चेकपोस्ट के पास दोनों को रोककर तलाशी ली। हिरासत में लिए गए नाबालिगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 25 Sep 2024 12:49 AM
share Share

सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने सोमवार की शाम 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नाबालिगों को पकड़ा। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर इंडो-नेपाल सीमा पिलर संख्या 206/1 से होकर भारत से नेपाल ब्राउन शुगर ले जाने वाला है। इसके बाद टीम का गठन कर जवानों को चि्ह्तित स्थान पर भेजा गया। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद जवानों ने देखा कि दो लोग चेकपोस्ट से होते हुए भारत से नेपाल की ओर जाने की फिराक में हैं। जवानों ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो एक के पेंट की जेब से छोटी सी प्लास्टिक की पुड़िया मिली। नरकोटिक्स ड्रग्स डिटेक्शन किट से जांच करने पर वह ब्राउन शुगर निकला। इसके बाद जवानों ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों नाबालिगों को भीमनगर थाना को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें