Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलRoad Constructed but Bridge Still Pending Residents Face Problems in Pratapganj

सड़क तो बनी पर अब तक पुल का नहीं हुआ निर्माण, परेशानी

सड़क तो बनी पर पुल का नहीं हुआ निर्माण, प्रतापगंज के ग्रामीणों को हो रही परेशानी। बाढ़ के बाद बनी नई धारा में सालों भर पानी रहने से ग्रामीणों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। पुल बन जाने से समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 30 Aug 2024 12:12 AM
share Share

सड़क तो बनी पर अब तक पुल का नहीं हुआ निर्माण, परेशानी प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। भवानीपुर उत्तर पंचायत के गंगसायर वार्ड 14 में कुसहा त्रासदी में बनी नदी की नई धारा में सालों भर पानी रहता है। इसके कारण भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 15, 14, 13,10 सहित छातापुर प्रखंड के मधुबनी पंचायत के वार्ड एक के ग्रामीणों को प्रतापगंज बाजार आने के लिए लगभग तीन किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। यदि इसमें पुल का निर्माण कर दिया जाता है कि ग्रामीणों को प्रतापगंज बाजार आने में एक से डेढ़ किमी की ही दूरी तय करनी पडे़गी। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की विभीषिका के बाद लोगों को गंगसायर गांव से छातापुर प्रखंड सीमा तक आवाजाही की सुविधा देने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 1 करोड़ 20 लाख 89 हजार 468 की राशि से साल 2018 में एनएच 57 से गंगसायर टोला होते हुए पंसाही नहर तक सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन पंसाही नहर और रेलवे ढाला से पश्चिम गंगसायर वार्ड 14 में कोसी त्रासदी में बनी नदी की नई धारा मेंं पुल का निर्माण नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि सड़क बनने के बाद भी पुल के नहीं बनने से इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण जयप्रकाश यादव, शिव नारायण यादव, उमेश यादव, ललित यादव, जितेंद्र यादव, पूर्व वार्ड सदस्य वीरेंद्र यादव, तारानन्द सत्यम, ज्योतिष कुमार आदि बताते हैं कि साल 2008 की कुसहा त्रासदी मेंं बनी नई धारा में सालों भर पानी भरा रहता है। पुल की सुविधा नहीं होने से हमलोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। कहा कि हम लोगों का खेत भी रेलवे से पूरब है। बरसात के मौसम मेंं नदी मेंं पानी उफान पर रहता है। इसके कारण बरसात मेंं लोगों को अपने खेतों सहित मधुबनी तक जाने में दिक्कत होती है। उधर, बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भवानीपुर उत्तर पंचायत में सड़क में पुल नहीं बनने की बात संज्ञान में आई है। संबंधित विभाग से बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

मिरचईया नदी में भी नहीं बना सका अभी तक पुल

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ढ़ाला से पश्चिम और उधमपुर गांव के पास मिरचईया नदी पर भी अब तक पुल का निर्माण नहीं किया गया है। इसके कारण भवानीपुर उत्तर, गोविंदपुर, छातापुर प्रखंड के उधमपुर, तिलाठी, पड़ियाही, लालगंज, मधुबनी पंचायत के लगभग 50 हजार की आबादी को आवागमन में परेशानी होती है। कहा कि यदि इसमें पुल का निर्माण कर दिया जाता है तो लोगों को प्रतापगंज बाजार, रेलवे स्टेशन सहित सुपौल, सहरसा, दरभंगा आदि जगह जाने का शार्टकट रास्ता खुल जायेगा। पुल नहीं होने से लोगों को लंबी दूरी तय कर बाजार जाना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें