इंदिरा नगर में बिजली खंभा की समस्या
सुपौल के इंदिरा नगर के वार्ड 3 में स्थानीय निवासियों ने बिजली खंभा न होने के कारण बिजली विभाग के अभियंता को ज्ञापन सौंपा। 6-7 वर्षों से रह रहे परिवारों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।...
सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 3 स्थित इंदिरा नगर में बिजली खंभा नहीं रहने के कारण मोहल्लेवासी बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।आवेदन में बिजली खंभा लगाने का अनुरोध किया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इंदिरा नगर में आरएसएम स्कूल के पश्चिम करीब एक दर्जन परिवर पिछले 6 - 7 वर्षों से रह रहे हैं। जिसमें सभी परिवारों के पास बिजली उपभोक्ता आईडी भी है। नियमित रुप से हमलोग बिजली बिल का भुगतान भी करते हैं। बाबजूद हमलोगो को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। हमलोग के घर से 200 से 250 मीटर की दुरी तक बिजली का खंभा है जहां से बांस के सहारे बिजली का तार लाए हैं। जिसके कारण हल्की तेज हवा चलने पर तार टूट जाता है। कई बार तार टूट कर नीचे की और लटक जाता है जिसके कारण किसी बड़ी दुर्घघटना की आशंका बनी रहती है। लोगों बताया कि पूर्व में भी कई बार विभाग को लिखित रूप आग्रह कर चुके हैं। लेकिन विभाग के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं आवदेन देने वालों में प्रदीप कुमार, गीता देवी, प्रवीण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, विनोद कुमार, बबिता कुमारी, उर्मिला देवी, रूबी सिंह, उमेश यादव, संजय साह, अजय साह, बौआ सिंह शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।