Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलPrashant Kishor Urges Parents to Prioritize Children s Futures in Pratapganj

बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो मजदूरी ही करेगा

प्रतापगंज में प्रशांत किशोर ने जन संवाद करते हुए कहा कि यदि माता-पिता अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो वे मजदूरी करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने जाति और धर्म के नाम पर वोट देने की प्रवृत्ति को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSun, 22 Sep 2024 01:04 AM
share Share

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। जन सुराज का कारवां शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए प्रतापगंज प्रखंड पहंुचा। प्रखंड के परसा बीरवल, झुनकी चौक, मुशरी आम बगीचा, सुरजापुर कन्या मखतब, बड़ी मस्जिद, बाजार स्थित हनुमान मंदिर में आम सभा और जनसंवाद कर प्रशांत किशोर ने अपनी बातों को रखा। जनसंवाद के क्रम में उन्होंने कहा कि अगर आप अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो आपके बच्चे मजदूरी हीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आप लोगों को लालू जी से सबक लेना चाहिये कि वे अपने नौंवी फेल बेटे को बिहार का राजा बनाने लगे हुए हैं और आप सभी उनका झंडा ले उनकी मुहिम को पूरी करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपके बच्चे मैट्रिक, बीए पास हैं फिर भी चपरासी की नौकरी नहीं मिल रही है। आप जाति और धर्म के नाम पर वोट करते आ रहे हैं इसलिए आपके बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हो रहे हैं। आप खुद अपने बच्चों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी का सीना 56 इंच का है। यह बात तो आप सबों को समझ में आ रही है लेकिन आपके अपने बच्चों का सीना बगैर खाये 20 इंच का हो रहा है यह नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आपका इस दुर्दशा के लिए जो नेता जिम्मेदार हैं, जिन्होंने आपको गरीब और लाचार बना दिया वही नेता जब चुनाव में वोट मांगने आएगा तब आप जाति, धर्म, मंदिर के नाम वोट करेंगे। कहा कि यदि आपको अपने बच्चों की दुर्दशा सुधारनी है तो अगली बार अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनकर वोट दीजियेगा। पदयात्रा के क्रम में जहां भी जनसंवाद या सभा की लोगों की भीड़ ने ना सिर्फ उन्हें सुना बल्कि गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें