पीडीएस लाभुकों से बात कर सचिव दिखें संतुष्ट
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन सरवन कुमार ने सुपौल के पिपरा प्रखंड में जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों से बातचीत की और वितरण की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। इसके...
पीडीएस लाभुकों से बात कर सचिव दिखें संतुष्ट सुपौल, वरीय संवाददाता। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता राधेश्याम चौधरी के दुकान का गुरुवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के सचिव डॉ. एन सरवन कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान लाभुकों से उन्होंने बातचीत कर वितरण का हाल लिया। हालांकि ग्राहक विक्रेता से संतुष्ट दिखे।
सचिव इसके बाद पिपरा के टीपीडीएस गोदाम, त्रिवेणीगंज प्रखंड में जदिया के सीएमआर गोदाम, छातापुर प्रखंड के टीपीडीएस गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सचिव ने लहटन चौधरी सभागार में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इसमें नए राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम, संशोधन, खाद्यान्नवितरण, एसआईओ जेनरेट और डिस्पैच रिपोर्ट, ई केवाईसी, जन वितरण प्रणाली दुकानों में ई पॉश मशीन पर प्रदर्शित खाद्यान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप में मौजूद खाद्यान्न की मात्रा में विसंगति, धान अधिप्राप्ति, परिवहन, लेखा जोखा, बजट, तकनीकी आदि पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर डीएम कौशल कुमार, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।