मां का खुला पट, दर्शन के लिए उमड़ने लगे श्रद्धालु
सुपौल में नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं ने माता महागौरी की आराधना की। मंदिर परिसर में जयकारे गूंजते रहे और भक्तिमय माहौल बना रहा। पूजा समिति और पुलिस ने भीड़ को संभाला। श्रद्धालुओं ने...
सुपौल, निज संवाददाता। नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी को श्रद्धा के समंदर में श्रद्धालु डुबकी लगाते रहे। माता के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच लोगों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की आराधना की। माता के भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा। भीड़ को लेकर सड़कों और पंडालों के निकट पूजा समिति कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस भी मुस्तैद दिखे। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र आस्था और उमंग के साथ मनाया गया। सप्तमी यानि बुधवार की शाम बेल न्योति कार्यक्रम हुआ। इसके बाद गुरुवार सुबह भक्तों के दर्शन के लिए माता के पट खोल दिए गए। देर शाम मेला घूमने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिलाओं ने जगत जननी से जग के कल्याण का आशीर्वाद मांगा। शुक्रवार को महाअष्टमी का व्रत रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।