Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलMissing Boy in Kosi River Search Operations Underway in Ratanpur

कोसी नदी में बालक लापता, तलाश जारी

रतनपुर के सातनपट्टी पंचायत के वार्ड 4 में एक 12 वर्षीय बालक आकाश कुमार कोसी नदी में नहाते समय लापता हो गया। दोस्तों के साथ नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसएसबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 15 Oct 2024 01:04 AM
share Share

रतनपुर, एक संवाददाता। सातनपट्टी पंचायत के वार्ड 4 में शनिवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान एक बालक लापता हो गया। बालक की नदी में खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि सातनपट्टी पंचायत के वार्ड 4 निवासी अशोक सरदार का पुत्र आकाश कुमार (12) अपने दोस्तों के साथ पूर्वी कोसी तटबंध के पास कोसी नदी में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया। आकाश को पानी में डूबता देख बच्चों ने शोर किया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना एसएसबी और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और कोसी नदी में लापता बालक की खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सोमवार को भी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,सीओ हेमंत हेमंत अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार घटना स्थल पर मौजूद रहे। बालक की खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। घटना के बाद से बालक के परिजनों में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें