Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsLack of Degree College in Triveniganj Hinders Higher Education Opportunities
जदिया बाजार में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग, उच्चतर शिक्षा मिलना कठिन
त्रिवेणीगंज के जदिया बाजार में डिग्री महाविद्यालय नहीं होने के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा में कठिनाई हो रही है। नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की आवश्यकता बढ़ रही है, लेकिन डिग्री...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 17 May 2025 05:44 AM

त्रिवेणीगंज। अनुमंडल के जदिया बाजार में डिग्री महाविद्यालय नहीं रहने से इस इलाके के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है। जदिया थाना क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि इस समय में जहां उच्च शिक्षा वर्तमान परिवेश में आवश्यक होती जा रही हैं। वहीं त्रिवेणीगंज को छोड़कर इस इलाके में डिग्री महाविद्यालय की संख्या नगण्य है। नागरिकों ने बताया कि हाई स्कूलों में प्लस टू की व्यवस्था होने के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिली। लेकिन डिग्री कॉलेज नहीं रहने से उच्चतर शिक्षा बेहतर नहीं मिल पाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।