छात्रा अगवा होने की अफवाह पर एनएच-27 को जाम किया
प्रतापगंज के मझौआ मिडिल स्कूल से शनिवार को वर्ग 6 की छात्रा रोशनी कुमारी का अपहरण हुआ। ग्रामीणों के गुस्से के कारण एनएच 27 जाम हो गया। बाद में पता चला कि उसे उसके मामा ने अपने साथ ले लिया है। पुलिस...
प्रतापगंज। थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के मझौआ मिडिल स्कूल परिसर से शनिवार को वर्ग 6 की एक छात्रा का अपहरण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक एनएच 27 को जाम कर दिया। हालांकि बाद में पता चला कि छात्रा को उसके मामा अपने साथ ले गया है। बताया जाता है कि चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड 4 निवासी स्व. रंजीत दास की पुत्री रोशनी कुमारी शनिवार को स्कूल गई थी। प्रार्थना के बाद वह अपने कक्षा में चली गई। लगभग एक घंटे के बाद रौशनी जब स्कूल से बाहर निकलने लगी तो शिक्षक ने पूछा कहां जा रही हो तो छात्रा ने कहा कि दादी से मिलकर आ रहे हैं। इसके बाद छात्रा गेट के बाहर निकल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल परिसर से बाहर आते ही सड़क पर खड़े दो लोग रौशनी को बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंच कर रौशनी की खोजबीन करने लगे। छात्रा के नहींमिलने पर परिजन स्कूल परिसर में हंगामा करने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 को जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही पुअनि राजेश्वर कुमार और अंजली कुमारी मौके पर पहंुच कर घटना की जानकारी ली और लोगों को समझाकर जमा हटाया। पुलिस ने जब छात्रा की खोजबीन की तो पता चला रौशनी को पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर में रहने वाले उसके मामा ले गए हैं। परिजनों ने बताया कि रोशनी कुमारी के पिता का देहांत होने के बाद वह अपने दादा घनश्याम दास, दादी और चाचा संदीप दास के साथ रहती थी। रौशनी की मां पति के देहांत होने के बाद दूसरी शादी कर ली।
स्कूल के हेडमास्टर धनिक लाल मंडल ने बताया कि छात्रा क्लास के दौरान आकर बोली कि वह अपनी दादी से मिलकर आ जाएगी। दादी के पास जाने के क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। रौशनी के दादा ने आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि छात्रा को उसके मामा अपने साथ ले गए हैं। छात्रा के मामा से बात हुई है। उसने स्वीकार किया है कि वह अपनी भगिनी को लेकर घर आया है। पुलिस जांच कर रही है।
एनएच जाम रहने से वाहनों की लगी लंबी कतार: छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीण चिलौनी उत्तर पंचायत के मझौआ मिडिल के पास एनएच को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस अधिकारी के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया। इसके बाद आवागमन बहाल हुआ। हालांकि बाद में परिजनों को जानकारी मिली कि छात्रा को उसके मामा ही अपने साथ पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के जीवछपुर ले गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।