प्रतापगंज : टीम ने की शिशु की मौत की जांच
प्रतापगंज में नवजात की मौत की जांच के लिए एक टीम ने सीएचसी का दौरा किया। जांच टीम में सीएस, एसडीएम और डीपीएम शामिल थे। महिला को प्रसव के लिए सीएचसी लाया गया, लेकिन बाद में बच्चे को मृत घोषित कर दिया...
प्रतापगंज। नवजात मौत की जांच के लिए बुधवार को टीम सीएचसी पहुंची। टीम में शामिल सीएस डॉ. ललन ठाकुर, एसडीएम नीरज कुमार और डीपीएम मो. मिनतुल्लला ने सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रसन्ना कुमार सिंह, एएनएम सहित पीड़ित परिवार से पूछताछ की। मालूम हो कि 19 अगस्त को तेकुना पंचायत के वार्ड 8 निवासी जगदीश दास की बहु सीता देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सीएचसी लाया गया था। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने प्रसव पीड़िता की जांच करने के बाद बताया कि अभी प्रसव में लेट है। प्रसव शाम छह बजे होगा। 11 बजे दिन में महिला को वापस घर भेज दिया गया। घर पहुंचने के बाद लगभग एक बजे महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला को जब तक सीएचसी लाया जाता प्रसव घर पर ही हो गया। बाद में महिला को सीएचसी लाया गया, जहां ओपीडी में कार्यरत डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर सीएचसी परिसर में पीड़ित परिवार के लोगों ने जमकर बबाल काटा था। मामले को लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिया।
उधर, प्रभारी डॉ. प्रसन्ना ने बताया कि वह शारीरिक रूप से अस्वस्थ है। आये दिन सीएचसी में कुछ ना कुछ होते रहता है। इसके कारण वह सीएचसी का कार्यभार का निर्वहन करने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी के पद से मुक्त करने का भी अनुरोध किया है।
उधर, सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर ने बताया कि बच्चे की मौत की शिकायत पर घटना की जांच के लिए हमलोग पहुंचे है। डॉक्टर, एएनएम और पीड़ित परिवार से बातचीत की गई है। जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।