स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
प्रतापगंज में 78वें गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। थाना परिसर में 104 वर्षीय रामजी पासवान ने झंडा पोस्ट का उद्घाटन किया और...
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में 78 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली।
प्रखंड कार्यालय में प्रमुख डेजी कुमारी, बीआरसी में बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, मिडिल स्कूल में एचएम राजेश चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच सह मर्चेंट एसोसिएशन में मानमल पारख, प्रतापगंज पंचायत भवन में मुखिया फागुनी देवी, सिंचाई विभाग में एई संगीता राज, ग्राम कचहरी में मंजू देवी, एसवीके स्कूल में एचएम संजय महतो, सुमरित कन्या मिडिल स्कूल में एचएम केडी रजक, थाना में थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पब्लिक हाई स्कूल में एचएम डॉ. अजय यादव, किसान भवन में बीएओ सुभाष कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
स्वतंत्रता दिवस पर पांच बुजुर्गों को किया सम्मानित
प्रतापगंज। स्वतंत्रता दिवस पर थाना परिसर में लाखों की लागत से निर्मित झंडा पोस्ट का उद्घाटन 104 वर्षीय परसा वीरबल निवासी रामजी पासवान ने किया। इस मौके पर रामजी पासवान सहित पांच बुजुर्गों का सम्मान थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पुअनि दिलीप कुमार चौघरी और अमित कुमार ने माला और शाल ओढ़ा कर किया। सम्मान पाने वाले बुजुर्गों में रामजी पासवान, कबीरपंथ के संत मौली बाबा, भोला जी, लखन ठाकुर और सियाराम यादव शामिल हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
उत्साह और उमंग के साथ फहराया तिरंगा झंडा
कुनौली। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कुनौली एसएसबी कैम्प में सीमांक मुख्यालय पटना के कमांडेंट (संचार ) एसएस राय, कुनौली थाना में एसआई दयानंद महतो, सीमा शुल्क कार्यालय में कस्टम अधीक्षक जय प्रकाश ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। प्लस टू स्कूल में प्रिंसिपल विनोद कुमार विमल, ग्राम कचहरी में सरपंच देव नारयण रजक, एसबीआई में प्रबंधक अखिलेश कुमार ठाकुर, यूबीजी बैंक में प्रबंधक शौरभ सुमन, कुणाल एकेडमी में प्राचार्य एसके झा , कमलपुर पंचायत में प्रकाश चंद्र मेहता, कमलपुर कचहरी में सरपंच अमर झा ने झंडोत्तोलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।