Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलIllegal Encroachment Removed from Government Land in Bhaptiyahi

तटबंध किनारे से हटा अतिक्रमण

सरायगढ़ के भपटियाही पंचायत में मंगलवार को सरकारी जमीन पर बने अवैध घर को हटाया गया। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया था। पुलिस और जल संसाधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 25 Sep 2024 12:50 AM
share Share

सरायगढ़। भपटियाही में एनएच 57 के किनारे और कोसी नदी स्पर के पास से मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि भपटियाही पंचायत में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन में अवैध रूप से घर बनाया गया था। इसको लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। आवेदन के आलोक में सीओ द्वारा भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से सरकारी जमीन में बने घर को हटाकर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान थाना के एसआई मनु कुमार, जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता एमके दास, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें