तटबंध के भीतर बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोसी तटबंध के भीतर दीघिया पंचायत के पिपराही सहित अन्य गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जलस्तर में कमी के बावजूद, तटबंध के भीतर आधा दर्जन गांव प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोग जान जोखिम में...
निर्मली। कोसी तटबंध के भीतर बसे दीघिया पंचायत के पिपराही सहित अन्य गांव में अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है। जलस्तर में कमी के बाद भी कोसी नदी का पानी तटबंध के भीतर बसे गांव में तांडव मचा रहा है। नेपाल प्रभाग के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध के भीतर आधा दर्जन गांव में फैल गया। दो सौ से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। प्रखंड के रहरिया, पिपराही, मरौना प्रखंड के जोबहा, खुखनाहा आदि गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है। तटबंध के अंदर बसे लोग जान जोखिम में डालकर तेज धाराओं के बीच से मवेशी के ऊंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं। ग्रामीण मो.आलम, रामनाथ सिंह, जय कुमार मंडल, यदु सिंह, नंदन कुमार, परमेश्वर कुमार सिंह, गया प्रसाद सिंह, जीवछ सिंह, लाल सिंह, सुखनंद राउत आदि का कहना है कि एक भी सरकारी नाव की बहाली नहीं हुई है, नाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही है। ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए निजी नाव का सहारा लेना पर रहा है। लोगों का कहना है कि कोसी इलाके में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।