पिपरा: अगलगी में दो घरों के सभी सामान राख, क्षति
पिपरा के थुमहा पंचायत के वार्ड 8 में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दो घर जल गए। नुकसान तीन लाख से अधिक होने का अनुमान है। आग ने संजय मेहता के घर से शुरू होकर शिव नारायण मेहता के घर को भी...
पिपरा। थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत के वार्ड 8 में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जल गए। अगलगी में तीन लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि देर रात संजय मेहता के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की तपिश महसूस होने पर परिजनों की नींद खुली। इसके बाद परिजन किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे। शोर सुनकर जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते तब तक आग ने शिव नारायण मेहता के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अगलगी में फर्नीचर, पांच क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल धान, छह क्विंटल पाट, सात क्विंटल मवेशी चारा, एक साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी सीओ दी। सीओ ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।