Hindi Newsबिहार न्यूज़सुपौलDilapidated Market Shed Collapses in Pratapganj Narrowly Avoids Major Accident

हाट का जर्जर शेड टूटकर गिरा

प्रतापगंज के बाजार में सोमवार सुबह जर्जर शेड अचानक गिर गया। सौभाग्य से उस वक्त कोई व्यापारी वहां नहीं था। इस घटना से फूटकर व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीओ आशु रंजन ने स्थल पर कर्मचारी भेजकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 13 Aug 2024 12:47 AM
share Share

हाट का जर्जर शेड टूटकर गिरा प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। बाजार के गोल चौक स्थित हाट परिसर में सालों पहले बना जर्जर शेड सोमवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिर गया। उस वक्त शेड के नीचे एक भी फूटकर व्यवसायी अपनी दुकान नहीं खोला था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। शेड के नीचे दर्जनों कॉस्मेटिक, किराना और सब्जियों की दुकान चलती है।

चालीस फीट लंबा शेड के टूट जाने से व्यवसाय करने वाले फूटकर व्यापारियों के सामने इस बारिश के मौसम में पेट चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। शेड गिरने की सूचना पर सीओ आशु रंजन ने कर्मचारी राहुल कुमार को स्थल पर भेज कर घटना की जानकारी ली। मालूम हो कि जर्जर शेड 40 साल पहले कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा बनाया गया था। कभी इन भवनों की मरम्मत नहीं कराई गई। इसके कारण यह धीरे-धीरे जर्जर हो गया और सोमवार की सुबह टूटकर गिर गया। हाट व्यापारियों ने बताया कि कई बार अंचल से लेकर जिला प्रशासन तक को इसकी मरम्मत के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं गया। इसके कारण धीरे-धीरे शेड जर्जर हो गया और सोमवार की सुबह भरभरा कर नीचे गिर गया।

उधर, सीओ आशु रंजन ने बताया कि शेड के गिरने का मामला संज्ञान में आते ही कर्मचारी को स्थल देखने भेजा गया। मेरा अभी नया पदस्थापन अंचल में हुआ है। संबंधित विभाग को जर्जर भवन की मरम्मत के लिए 15 लाख राशि की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें