सड़क किनारे बना खतरनाक गड्ढा
पिपरा के कमलपुर नदी के पास सड़क किनारे एक 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हुआ है। यह मार्ग रोजाना हजारों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है, और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलWed, 16 Oct 2024 01:15 AM
Share
पिपरा। पिपरा में कमलपुर नदी के पास सड़क किनारे दस फीट गड्ढा हो गया है। इससे हर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से सड़क किनारे की मिट्टी पानी के रेत में वह गई। इस मार्ग से हर रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं। सड़क किनारे गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों में हादसे की आशंका बनी रहती है। गड्ढे में गिरकर अब तक दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि गड्ढे का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गड्ढा इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि पुल से सटा होने की वजह से सड़क के किनारे लगभग 25 फीट गहरी खाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।