बाइक की ठोकर से बालक हुआ घायल
बसंतपुर के लालपुर वार्ड 14 में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। विजय पासवान का पुत्र सत्यम कुमार सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दी। सत्यम को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 8 Oct 2024 02:17 AM
बसंतपुर। भीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड 14 में सोमवार को बाइक की ठोकर से एक बालक घायल हो गया। बताया जाता है कि लालपुर वार्ड 14 निवासी विजय पासवान का पुत्र सत्यम कुमार अपने घर के पास सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दी। इससे सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।