101 फीट की निकली कांवर यात्रा
सुपौल के बरूआरी में बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से 101 फीट की कांवर यात्रा निकली। श्रद्धालुओं ने हरिद्रा नदी से जल भरकर सहरसा जिले के शाहीडीह स्थित राजेश्वर मंदिर तक यात्रा की। यात्रा के दौरान...
101 फीट की निकली कांवर यात्रा सुपौल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के बरूआरी में हरिद्रा नदी के तट पर स्थित बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से रविवार को कोसी कमिश्नरी कांवरिया संघ द्वारा 101 फीट की कांवर यात्रा निकली गई। कांवर यात्रा को लेकर रविवार की सुबह से ही कपिलेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई थी। सबसे पहले पंडित ने कांवर का पूजन कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने हरिद्रा नदी से जल भरकर कांवर के साथ सहरसा जिला के नवहट्टी प्रखंड अंतर्गत शाहीडीह स्थित राजेश्वर मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
कांवर यात्रा में शमिल लोगों का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। कांवर यात्रा का जत्था जिस मार्ग से गुजरा वह मार्ग बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो या। कांवरिया संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण मुखिया ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से कोसी कमिश्नरी क्षेत्र में भादो की पहली रविवार को श्रद्धालुओं के सहयोग से कावर यात्रा निकाली जाती है। बताया कि इस वर्ष बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से 101 फीट की कांवर यात्रा निकाली गई। कांवर यात्रा दर्जनों गांव होते हुए लगभग पांच घंटे के बाद राजेश्वर स्थान पहुंची जहां श्रद्धालुओं ने बाबा को जलाभिषेक किया। मौके पर राजो सादा, विदेशी शर्मा, कारी यादव, रामकिशुन यादव, कलर पंडित, राम प्रसाद मखिया, पानू सदा, भरत मुखिया, मिश्रीलाल कामत, रामी सादा, सैनी सादा, बबलू प्रसाद सिंह, रघुनाथ पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।