Hindi Newsबिहार न्यूज़Student organizations took out torch procession in support of BPSC candidates

BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में छात्र संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस; 3 जनवरी को CM आवास का घेराव करेंगे

70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। इस बीच अभ्यर्थियों को छात्र संगठनों का साथ मिला है। जिन्होने पटना में मशाल जुलूस निकाला। छात्रों का कहना है कि सरकार उनकी बात को सुनने के बजाए लाठी चलवा रही है।

sandeep हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 1 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी की 70वीं पीटी रद्द करने, पेपर लीक की जांच और लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। पटना के अलावा कई जिलों में जुलूस निकाला गया। पटना में वीरचंद पटेल पथ से मशाल लिए छात्र युवाओं का जत्था निकला। यह इनकम टैक्स गोलंबर तक गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हुई। हालांकि पुलिस की तैनाती होने की वजह से ट्रैफिक को नियंत्रित कर लिया गया।

इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस के कमेटी सदस्य सुशील कुमार, आइसा के राज्य सचिव सबीर, एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, डीवाईएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी,एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद, आरवाईए के सह सचिव विनय कुमार, एआईवाईएफ राज्य सह सचिव शंभु देवा, समाजवादी छात्र सभा के सूरज यादव शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:BPSC परीक्षा पर बार-बार हाईकोर्ट में केस होता है, वकील भी छात्रों के सपोर्ट में

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव एवं एसएफआई की अध्यक्ष कांति कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए वर्ष के पहले दिन जब पूरा देश जश्न मना रहा है। पटना के गर्दनीबाग में राज्य के होनहार नौजवान बीपीएससी की अनियमितताओं के खिलाफ धरना दे रहे हैं। सरकार उनकी बात को सुनने के बजाए लाठी चलवा रही है। आने वाले तीन जनवरी को बिहार के सभी छात्र युवा संगठन मिलकर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।

ये भी पढ़ें:BPSC छात्रों के सपोर्ट में उतरे वकील, मंत्री बोले- नहीं हुआ पेपर लीक

छात्र-युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने की मांग की है। मशाल जुलूस में एनएसयूआई के खालिद जमशेद, रमीज राजा, सुधाकर, अमित चौधरी, शशिरंजन, आइसा के मनीषा कुमारी, कुमार दिव्यम, नीरज यादव, हेमंत राज, एआईएसएफ के आशीष कुमार, राहुल कुमार, युवा कांग्रेस के मोदसीर शम्स, जनमेजय कुमार, डीवाईएफआई के रजनीश कुमार, ओसामा सहित सैंकड़ों छात्र मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें