Student beaten when he reject to touch feet in patna university पैर पकड़ने से इनकार करने पर छात्र को पीटा, पटना यूनिवर्सिटी के दफ्तर के सामने हुई दबंगई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsStudent beaten when he reject to touch feet in patna university

पैर पकड़ने से इनकार करने पर छात्र को पीटा, पटना यूनिवर्सिटी के दफ्तर के सामने हुई दबंगई

मारपीट का आरोप मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के लड़कों पर लगा है। पीड़ित पटना कॉलेज का छात्र है। छात्र पुलिस को बताया कि लाइब्रेरी से निकल वो विश्वविद्यालय के दफ्तर की ओर जा रहा था। इतने में तभी मिंटो व जंक्शन छात्रवास के लड़के आ गये। सभी ने चेहरा ढक रखा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Dec 2024 06:27 AM
share Share
Follow Us on
पैर पकड़ने से इनकार करने पर छात्र को पीटा, पटना यूनिवर्सिटी के दफ्तर के सामने हुई दबंगई

हॉस्टल के लड़कों ने छात्र को पहले पैर पकड़ने को कहा। जब छात्र ने ऐसा करने से मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। बिहार की राजधानी पटना में हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। गंभीर बात यह भी है कि यह घटना पीरबहोर थानांतर्गत पटना यूनिवर्सिटी ऑफिस के समीप हुई। छात्र ने थाने में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

मारपीट का आरोप मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के लड़कों पर लगा है। पीड़ित पटना कॉलेज का छात्र है। छात्र पुलिस को बताया कि लाइब्रेरी से निकल वो विश्वविद्यालय के दफ्तर की ओर जा रहा था। इतने में तभी मिंटो व जंक्शन छात्रवास के लड़के आ गये। सभी ने चेहरा ढक रखा था। तीनों ने उसे आगे जाने से रोक दिया। फिर उससे नाम-पता पूछने लगे।

इसके बाद सभी ने छात्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद छात्र से पैर पकड़ने को कहा। आरोपितों की बात मानने से इंकार कर दिया तो तीनों ने उसकी पिटाई कर दी। साथ ही पीड़ित का मोबाइल भी तोड़ डाला। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि मामले की छानबीन करने में जुटी है।