Hindi Newsबिहार न्यूज़YouTuber Manish Kashyap troubles increase FIR registered for violation of code of conduct election meeting without permission

यूट्यबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज; बिना अनुमति की चुनावी सभा

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज की गई है। नरकटिया बाजार व बैकुंठवा स्थान पर बिना अनुमति चुनावी सभा किया गया था। 

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 20 March 2024 11:16 PM
share Share

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दरपा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर सेक्टर 8 के सेक्टर पदाधिकारी सह सीओ सुधीर कुमार यादव के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें मनीष कश्यप, दरपा थाना के नरकटिया गांव निवासी प्रकाश साह व 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है। एफआईआर के अनुसार, सूचना मिली थी कि मनीष नरकटिया बाजार में 19 मार्च को चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी पुलिस बल के साथ नरकटिया बाजार पहुंचे। तभी मनीष दो गाड़ी से 10 लोगों के साथ वहां पहुंचे और नकटिया बाजार निवासी प्रकाश साह के घर के बरामदे में खड़ा होकर लोगों को संबोधित करने लगे। वह अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील भी कर रहे थे। 

सभा से आवागमन भी बाधित हो रहा था। मनीष से सभा के लिए आदेश लेने के संबंध में पूछने पर नहीं दिखाया गया। इसके बाद मनीष ने बैकुंठवा स्थान पर सभा को संबोधित किया। बिना अनुमति चुनावी सभा करने के मामले में मनीष कश्यप, प्रकाश साह व दस अज्ञात साथियों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज
कुछ दिन पहले की मनीष कश्यप ने पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी मुखिया तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दी थी। उनसे जब पूछा गया कि तेजस्वी 4 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इसपर कश्यप ने कहा कि 4 लाख से बिहार का पेट भर जाएगा। हम स्टांप पेपर पर लिखकर देते हैं कि हम उनसे चार गुना ज्यादा रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि वो 20 लाख के स्टांप पर लिखकर दें और मैं भी 40 लाख के स्टांप पर लिखकर देता हूं कि अगले 5 साल में 40 लाख रोजगार दूंगा। मनीष कश्यप ने आगे कहा कि मैं तेजस्वी को खुली चुनौती देता हूं कि वो जिस पद जाएंगे और जितना रोजगार देंगे, उससे मैं चार गुना ज्यादा रोजगार दूंगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें