डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का डिफेंस और कवर ड्राइव देखकर रह जाएंगे दंग, बिहार के खिलाड़ियों संग खेला क्रिकेट
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपनी बैटिंग का वीडियो साझा किया है। और बिहार के युवा और लिखा होनहार खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा हूं। अपने जुनून से प्यार करो, अपने उद्देश्य को जियो।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भले ही सियासत में व्यस्त रहते हों, लेकिन उनका क्रिकेट के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। फिर उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वो बल्लेबाजी में हाथ दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं। एक बार फिर से उनकी बल्लेबाजी की छलक देखने को मिली है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपनी बैटिंग का वीडियो साझा किया है। जिसमें वो डिफेंस, कवर ड्राइव और बड़े-बड़े शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार की सुबह ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बिहार के युवा और होनहार खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा हूं। अपने जुनून से प्यार करो, अपने उद्देश्य को जियो।
आपको बता दें तेजस्वी यादव क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। और उन्होने अपने क्रिकेट करियर में राज्य स्तर पर कई मुकाबले खेले लेकिन वो टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। तेजस्वी के क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। डेब्यू मुकाबला त्रिपुरा के खिलाफ टी-20 मैच से हुआ। तब झारखंड की टीम से न तो उन्हें गेंदबाजी मिली और न ही बैटिंग का मौका मिल पाया। इसी साल उन्हें विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच भी खेलने का मौका, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 1 तो दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। अपने पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ सात मैच खेले हैं, इसमें एक रणजी, दो लिस्ट-ए और तीन टी-20 मैच शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 37 रन ही निकल पाए और एक विकेट लिया।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले
2008 से लेकर 2012 के बीच तेजस्वी चार सीजन दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, उन्हें कभी भी प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया। वह दिल्ली की अंडर -17 और अंडर -19 क्रिकेट टीम में विराट कोहली के साथ भी खेल चुके हैं। तेजस्वी का किक्रेट के प्रति लगाव आज भी जिंदा है। शायद यही वजह की वो खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलता देख खुद को भी नहीं रोक पाते हैं।