Hindi Newsबिहार न्यूज़When will Nitish Kumar fulfill promise of 10 lakh jobs Bihar CM made announcement in Nawada rally

10 लाख नौकरी देने का वादा कब पूरा करेंगे नीतीश कुमार? नवादा की रैली में बिहार सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में कहा कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। अब विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 7 April 2024 04:29 PM
share Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य में दस लाख नौकरी दिए जाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। अब विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे। रविवार को नवादा में एनडीए की ओर से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने ये बातें कहीं। इस दौरान सीएम नीतीश ने नवादा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के भारी मतों से जीतने का दावा किया। उन्होंने बिहार में हो रहे विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अब हर जगह रास्ता बन गया। केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्य में काफी सहयोग किया गया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार में 2005 से पहले क्या हाल था? बिहार में पति-पत्नी की सरकार ने क्या किया? नई पीढ़ी के लोग बिहार में घूम सकते हैं लेकिन उनके अभिभावकों को बच्चों को बताना चाहिए कि 2005 के पहले बिहार की क्या दशा थी। शाम होते ही लोग डर के मारे अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे। उन्होंने लोगों से जंगलराज को नहीं भूलने की अपील की।

सीएम नीतीश ने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का विवाद काफी होता था। 2006 के बाद हिंदू-मुस्लिम के बीच ये विवाद नहीं देखने को मिलता है। एनडीए की सरकार में हिंदुओं का उत्थान हुआ तो वहीं मुस्लिमों के लिए भी कई काम किए गए हैं। बिहार में शिक्षा व्यवस्था भी सही की गई है, पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की खस्ता हालत थी। हालांकि 2006 से बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया गया है। एनडीए की सरकार में हर घर में जल और बिजली पहुंचया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें