Hindi Newsबिहार न्यूज़When Anant Singh was in RJD he was criminal now when he joined JDU become saint Tejashwi Yadav

अनंत सिंह को लेकर ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव? जेडीयू को भी लिया आड़े हाथ

आरजेडी नेता तेजस्ची यादव ने रविवार को तंज कसते हुए कहा है कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे. अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं। 

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 May 2024 04:06 PM
share Share

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। इसे लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है। आरजेडी ने तो आरोप लगाते हु यहां तक कह दिया की एनडीए बाहुबलियों के सहारे लोकसभा चुनाव जीतना चाहति है। इस बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे. अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं। 

इससे पहले जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आरजेडी पर पलटवार किया। आनंद मोहन और अनंत सिंह जैसे बाहुबलियों के सहारे चुनाव जीतने की कोशिश के आरोप पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आप देख रहे हैं न? सब बाहुबली तो उन्हीं के पास हैं, उन्हीं के साथ हैं। हमारे नेता जो हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इनकी करिश्माई जोड़ी है, जिसे सबलोग पसंद करते हैं।

गौरलबह है कि राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत सिंह को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदाद में बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है। मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाला मतदान से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है। अनंत सिंह फिलहाल पटना की बेऊर जेल में बंद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें