पवन सिंह को बीजेपी से निकाले जाने पर ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव? जानिए
Bihar Lok Sabha Elections 2024: पवन सिंह को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको तो लग रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा की साजिश है कुशवाहा जी (उपेंद्र कुशवाहा) को हराने की।
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। पवन सिंह को बीजेपी से निकाले जाने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साधा है। बुधवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने साजिश के तहत उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को चुनाव लड़वाया है।
मीडिया के द्वारा पवन सिंह को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पहले तो तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हमारा मुद्दा थोड़े ही है। इससे हमको क्या लेना-देना? ये तो भाजपा का मैटर है, वो जानें। इस पर हम क्या टिप्पणी कर सकते हैं। फिर उन्होंने कहा कि हमको तो लग रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा की साजिश है कुशवाहा जी (उपेंद्र कुशवाहा) को हराने की।
वहीं तेजस्वी से सवाल किया गया कि चिराग पासवान दावा कर रहे हैं कि 300 से ज्यादा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हो चुकी है तो उन्होंने कहा कि परिणाम आने दीजिए तब पता चल जाएगा कि कितने सीटों पर किसकी जीत हुई है। दावा तो सभी लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चिराग को हार की मुबारकबाद देता हूं।