बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना सहित 6 जिलों में बूंदाबादी; उमस बढ़ी
राजधानी पटना सहित प्रदेश भर में प्री मानसून बारिश की गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। रविवार की देर शाम पटना व आसपास के इलाके में बूंदाबांदी हुई जिसके बाद उमस की स्थिति बनी रही।
राजधानी पटना सहित प्रदेश भर में प्री मानसून बारिश की गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। रविवार की देर शाम पटना व आसपास के इलाके में बूंदाबांदी हुई जिसके बाद उमस की स्थिति बनी रही। इससे पहले राजधानी के लोग दिनभर लोग हीट वेव झेलते रहे। शाम सात बजे के आसपास पटना के कुछ इलाकों में दस मिनट तक तेज बारिश हुई। कंकड़बाग और दानापुर की ओर बारिश की तीव्रता अधिक रही।
बारिश और आंधी की स्थिति बनने से पहले मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शाम वैशाली, जहानाबाद, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, नालंदा और नवादा के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन राजधानी में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान पसीने वाली गर्मी लोगों को परेशान करेगी।
13 जून तक पूर्णिया के रास्ते बिहार में दस्तक देगा मानसून
पटना समेत प्रदेश में अब भीषण गर्मी व लू से लोगों को राहत जल्द मिलेगी। सिक्किम व पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते प्रदेश में मानसून की 48 घंटों के भीतर दस्तक होगी। इस अनुसार मानसून अब बिहार में अपने मानक समय 13 जून को प्रवेश करेगा। केरल तट पर देर से दस्तक देने के बावजूद मानसून करंट का तेजी से प्रसार हो रहा है। राज्य के कई जिलों में पुरवा पांव पसार चुकी है जिससे मानसून के आगमन की राह तेजी से तैयार हो रही है। पुरवा के प्रभाव की वजह से अगले कुछ दिन तक पटना समेत राज्य भर के लोगों को पसीने वाली गर्मी का सामना कर पड़ सकता है।