Hindi Newsबिहार न्यूज़Vikramshila Express train completely burnt down miscreants set 23 bogies on fire in Agnipath Scheme Protest in Bihar

विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरह जलकर खाक, उपद्रवियों ने 23 बोगियों को किया आग के हवाले

बिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन की 23 बोगियों को आग के हवाले कर दिया। पूरी ट्रेन जलकर खाक हो गई। मालगाड़ी से भी जमकर लूटपाट हुई।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, पटनाFri, 17 June 2022 06:19 PM
share Share

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन के बीच उपद्रवियों ने विक्रमशिला ट्रेन को पूरी तरह बर्बाद कर कर दिया। उपद्रवी माचिस लेकर स्टेशन पर पहुंचे थे। स्टेशन के ही प्लेटफॉर्म संख्या दो के नजदीक की दुकान से कुछ छात्रों ने माचिस खरीदी और पहले एसी थर्ड टियर के शीट और उसमें रखे चादर-तकिया को आग के हवाले कर दिया। एसी बोगी होने के कारण आग तेजी से पकड़ गया और एक-एक कर विक्रमशिला की 23 बोगियां धधक उठी। जिन बोगियों में आग सही से नहीं पकड़ पाए, उसे उपद्रवियों ने पुन: प्रयास कर आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें और रह-रहकर ब्लास्ट हो रहे एसी के सिलिंडर को लेकर भी वहां मौजूद यात्री दहशत में दिखे। हालांकि ट्रेन में तेजी से उठ रही आग की लपटों को देख यात्रियों ने सवारी वाहन से ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होना उचित समझा। पुलिस ने इस मामले में अबतक 200 लोगों को हिरासत में लिया है।

कंबल और बेड शीट में लगाई आग

जानकारी के मुताबिक करीब 8.30 बजे छात्रों ने एसी थर्ड टियर की बोगी को अपना निशाना बनाया और माचिश की तीली से बोगी की सीट व बोगी में रखे कंबल व तकिया में आगजनी की। सभी बोगी के दरवाजे एक-दूसरे से संपर्क में होने के कारण एक-एक कर 15 बोगियों में आग लग गई। वहीं आखिरी के दो बोगी में छात्रों व स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों ने लूटपाट के बाद आगजनी कर दी। इस बीच यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ यात्रियों के भी घायल होने की सूचना है। वीडियो बना रहे दो दर्जन से अधिक यात्रियों के मोबाइल तोड़े गए हैं, तो वहीं कई यात्रियों की जमकर पिटाई भी कर दी गई। 

विक्रमशिला एक्सप्रेस के लोको पायलट का सिर फटा

स्टेशन पर नौ की संख्या में फूड स्टॉल, कुर्सियां, फुट ओवर ब्रिज, यात्री शेड, प्याऊ आदि को क्षतिग्रस्त कर बर्बाद कर दिया गया। शहर व ग्रामीण इलाकों के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे छात्रों ने सबसे पहले लखीसराय स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया। विक्रमशिला के लोको पायलट सुशील कुमार छात्रों के हमले में घायल हो गए। उनका सर फट गया। चालक के इंजन से बाहर निकलते ही छात्रों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ की। 

दो दिन रद्द हो सकती है विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन

गौरतलब है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन रैक चलती है। एक रैक जला दी गई। इसलिए इसके परिचालन पर असर पड़ेगा। भागलपुर के रेलकर्मियों के अनुसार सप्ताह में दो दिन ट्रेन रद्द हो सकती है। चूंकि ये एलएचबी रैक है और इतनी संख्या में एलएचबी बोगी स्पेयर में नहीं है। मालदा रेल मंडल के सीनियर डीएमई एसके तिवारी के मुताबिक कई ट्रेनों की रैक जली है। परिचालन को लेकर विमर्श किया जा रहा है। एक दो दिन रद्द हो सकती है। रैक आने के बाद जांच होगी। देखा जायेगा कि कितने कोच बदलने की जरूरत है। अभी अगले दिन यानी शनिवार के लिए विक्रमशिला की एक रैक भागलपुर में उपलब्ध है।

जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में भी आगजनी

जबतक पुलिस-प्रशासन ने यहां छात्रों को समझा बुझाकर रवाना किया, तबतक आउटर पर खड़ी जनसेवा को भी छात्रों ने शिकार बनाते हुए उसे भी आग के हवाले कर दिया। यहां पटरियों के क्लिप भी खोल दिए गए। इस रेलवे के वरीय अधिकारी या वरीय पुलिस पदाधिकारी नहीं दिखे। जिला प्रशासन की तरफ से डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी पंकज कुमार ने कमान संभाली और उग्र छात्रों  से वार्ता कर छात्रों से अनुरोध कर स्टेशन से वापस भेजा गया। हालांकि बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बलों व प्रशासनिक पदाधिकारियों के लखीसराय स्टेशन से लेकर आउटर तक तैनाती किए जाने के बाद छात्र लौट गए।

लखीसराय स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़

सुबह सात बजे ही सैकड़ों की संख्या में लखीसराय स्टेशन पहुंचे छात्र ने न सिर्फ स्टेशन पर तोड़फोड़ की, बल्कि स्टेशन पर खड़ी विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया।  छात्रों का विरोध करीब पांच घंटे तक चला और रेलवे की परिसंपत्तियों को जमकर नुकसान पहुंचाया गया। विक्रमशिला की 23, जनसेवा की इंजन सहित सात बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया। पटरियों के क्लिप खोल दिए गए, वहीं लखीसराय स्टेशन पर भी जमकर उत्पात मचाया गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें