सुविधा: पाटलिपुत्र जंक्शन से आने जाने वाली ट्रेनों की राह होगी आसान, रेलवे कर रहा ये सारे काम
पाटलिपुत्र जंक्शन से उत्तर बिहार की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों की राह आसान होगी। प्लेटफॉर्म की कमी की वजह से ट्रेनों को आउटर पर नहीं रुकना होगा। साथ ही ट्रेनों की आवाजाही पहले से और बेहतर हो सकेगी।...
पाटलिपुत्र जंक्शन से उत्तर बिहार की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों की राह आसान होगी। प्लेटफॉर्म की कमी की वजह से ट्रेनों को आउटर पर नहीं रुकना होगा। साथ ही ट्रेनों की आवाजाही पहले से और बेहतर हो सकेगी। इसके लिए जंक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम चल रहा है। पाटलिपुत्र जंक्शन पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाये जा रहे हैं। साथ ही फुटओवर ब्रिज बनाने से लेकर पेयजल सुविधा बहाल करने की इस परियोजना पर तेजी से काम जारी है। दिसम्बर के दूसरे हफ्ते भर दोनों प्लेटफॉर्म को पूरी तरह तैयार करने की योजना है। इसपर पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
कुल पांच प्लेटफार्म हो जाएंगे
जंक्शन पर नए प्लेटफॉर्म के निर्माण के बाद कुल पांच प्लेटफॉर्म हो जाएंगे। अभी यहां कुल तीन प्लेटफॉर्म ही हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि प्लेटफॉर्म विकसित करने की इस परियोजना में फुटओवर ब्रिज को दोनों नए प्लेटफॉर्म से जोड़ना, पानी सप्लाई की पाइपलाइन, प्लेटफार्म शेड व अन्य सभी सुविधाएं हैं।
जंक्शन की बदलेगी सूरत
● पांच प्लेटफार्म हो जाएंगे इस जंक्शन पर, अभी तीन प्लेटफॉर्म हैं
● उत्तर बिहार की ओर आने जाने वाली ट्रेनों की राह होगी आसान
● दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक प्लेटफॉर्म हो जाएगा बनकर तैयार
● प्लेटफॉर्म शेड, पाइपलाइन, फुटओवर कनेक्शन पर होगा काम
● पहले से बेहतर होगी ट्रेनों की आवाजाही, आउटर पर नहीं रूकेंगी
बदल जायेगा प्लेटफॉर्म का नम्बर
जंक्शन पर दो प्लेटफॉर्म बनने पर अभी के दो और तीन नम्बर प्लेटफॉर्म का नम्बर भी बदल जायेगा। नया दोनों प्लेटफॉर्म दो नंबर और तीन नंबर हो जाएगा और पहले से बना दो और तीन नम्बर प्लेटफॉर्म तीन और चार नम्बर हो जाएगा। परिसर में पहले से ज्यादा जगह उपलब्ध होने पर सामाजिक दूरी के नियम भी सख्ती से लागू हो सकेंगे।