Hindi Newsबिहार न्यूज़Transfer of 258 employees stuck in one place for three years in Bihar

बिहार में बड़ा फेरबदल, तीन साल से एक ही जगह पर जमे 258 कर्मचारियों का तबादला

पटना जिले में 3 साल से एक स्थान पर जमे 258 कर्मचारियों को बुधवार को तबादला कर दिया गया। यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि लगभग 200 कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र के कार्यालयों में बुलाए गए...

Dinesh Rathour पटना। वरीय संवाददाता, Wed, 23 June 2021 10:39 PM
share Share

पटना जिले में 3 साल से एक स्थान पर जमे 258 कर्मचारियों को बुधवार को तबादला कर दिया गया। यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि लगभग 200 कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र के कार्यालयों में बुलाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने तबादला किए गए कर्मचारियों की सूची जारी कर दी।
पटना जिले में पिछले 3 से 7 साल तक विभिन्न कार्यालयों में 258 कर्मचारी तैनात थे। इन कर्मचारियों में अधिकांश ऐसे थे जो ट्रांसफर होते वक्त अपनी पोस्टिंग शहरी क्षेत्र में करा लेते थे। कुछ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी थी कि पिछले कई सालों से जिला मुख्यालय में कर्मचारी हर बार स्थानांतरण के समय वहीं पर एक शाखा से दूसरे शाखा में कर दिए जाते हैं।

डीएम ने स्थानांतरण करने से संबंधित डीडीसी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी। तैयार सूची के बाद डीएम ने अपने स्तर से छानबीन शुरू की इसमें 17 कर्मचारी ऐसे थे। सालों से जिला मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं में स्थानांतरित किए गए थे। डीएम ने इस सभी 17 कर्मचारियों को घोसवारी, पालीगंज, धनरूआ, बाढ़, बख्तियारपुर, मसौढ़ी आदि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में स्थानांतरित कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को 4% हाउस रेंट दिया जाता है, जबकि शहरी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को 16% हाउस रेंट दिया जाता है। इस प्रकार लगभग 200 कर्मचारी ऐसे थे जिन्हें पिछले कई सालों से जिला मुख्यालय में काम करने का मौका नहीं मिल रहा था। जिलाधिकारी ने सूची का मिलान करने के बाद लंबे समय से जिला मुख्यालय में जमे कर्मचारियों को ग्रामीण अंचलों के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में लाया गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें