समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर दौड़ने लगी ट्रेनें, 10 जुलाई से बंद था परिचालन
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में कमी होने के साथ ही समस्तीपुर- मुक्तापुर के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सोमवार सुबह से शुरू हो गया। हालांकि पानी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन...
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में कमी होने के साथ ही समस्तीपुर- मुक्तापुर के बीच डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सोमवार सुबह से शुरू हो गया। हालांकि पानी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है, लेकिन फिलहाल पानी पुल संख्या एक के गार्डर से नीचे चला गया है। अभियंताओं की टीम ने जांच पड़ताल कर ट्रेनों के परिचालन की हरी झंडी दी।
सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के अंतर्गत समस्तीपुर- मुक्तापुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या एक पर जलस्तर में आयी कमी को देखते हुए सोमवार सुबह 08.15 बजे से सामान्य यातायात प्रारंभ कर दिया गया है। यातायात सामान्य होने के कारण गाड़ी संख्या 03156 सीतामढ़ी- कोलकाता को अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर होकर चलायी गयी। साथ ही गाड़ी संख्या 05589 व 05590 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर का रद्दीकरण समाप्त कर दिया गया है।
बता दें कि पुल संख्या एक पर पानी का दबाव अधिक होने से 10 जुलाई से ही डाउन लाइन पर परिचालन बंद कर दिया गया था। सीनियर डीसीएम ने बताया कि डाउन लाइन पर परिचालन पुनर्बहाली के बाद पूर्व में रद्द किए गए ट्रेन, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली की गयी है।
पुनर्बहाल की गयी स्पेशल ट्रेन
जयनगर भागलपुर स्पेशल, समस्तीपुर दरभंगा स्पेशल, अमृतसर जयनगर स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनल जयनगर स्पेशल, अमृतसर जयनगर स्पेशल, जयनगर अमृतसर स्पेशल, जयनगर अमृतसर स्पेशल, जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल, दरभंगा सिकंदराबाद स्पेशल, सीतामढ़ी कोलकाता स्पेशल ट्रेन दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन अब पुन: अपने नियमित मार्ग से चलेगी।