Hindi Newsबिहार न्यूज़Train accident averted in Bihar Purnia Court Hatia Express buffer broke stuck on track for one and half hours

बिहार में टला ट्रेन हादसा, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का बफर टूटा; डेढ़ घंटे ट्रैक पर फंसी

ट्रेन के दो कोचों के बीच की एक बफर टूट गया। जनरल श्रेणी के कोच संख्या 124349 का बफर दूसरे जनरल कोच के बफर में घुमावदार रास्ते के पास फंस गये। जोरदार आवाज से ट्रेन के यात्री डर गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 4 July 2024 01:11 AM
share Share

पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर पटना आ रही ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच का एक बफर बुधवार को टूट गया। इस वजह से पटना जंक्शन के दस नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन ट्रैक पर फंस गई। ट्रेन की गति धीमी थी इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ घटना पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे के आसपास हुई। समस्या ठीक होने में देरी देख ट्रेन यात्री पटना जंक्शन के आउटर से पटरियों के रास्ते पैदल चलकर ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। 

इस दौरान रेल पटरियों पर मेले जैसा नजारा रहा। दरअसल, पटना जंक्शन के आउटर से जब कोई ट्रेन दस नंबर प्लेटफॉर्म पर आती है तो घुमावदार पटरियों से होकर उसे गुजरना पड़ता है। बुधवार को जब यह ट्रेन लगभग दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से प्लेटफॉर्म की ओर आ रही थी।  इसी बीच ट्रेन के दो कोचों के बीच की एक बफर टूट गया। जनरल श्रेणी के कोच संख्या 124349 का बफर दूसरे जनरल कोच के बफर में घुमावदार रास्ते के पास फंस गये। जोरदार आवाज से ट्रेन में सवार यात्री डर गए। ड्राइवर और गार्ड को जब ट्रेन में आई समस्या का आभास हुआ तो ट्रेन रोककर रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। 

इधर पटना जंक्शन स्टेशन निदेशक अनिल कुमार दोहरे ने सूचना मिलते ही उन्होंने आनन-फानन में कोचों को दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया। इस दौरान राजेन्द्र नगर टर्मिनल की ओर से एक से सवा घंटे तक दस नंबर प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन नहीं आ सकी। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद दोनों कोचों के बफर को ठीक कर ट्रेन को पटना जंक्शन लाया गया।आउटर के पास बीच ट्रैक पर ट्रेन के फंसने की वजह से दो ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे की देरी से पटना पहुंची। आउटर पर ट्रेन के फंसने का असर श्रमजीवी एक्सप्रेस पर पड़ा। देर की वजह से इस ट्रेन के यात्री भी परेशान रहे।

क्या बोले पदाधिकारी?

पूर्णिया कोर्ट से हटिया जाने वाली ट्रेन-18625 मेंजंक्शन के पास तकनीकी कारणों से इंजन की छठी और 7वीं बोगी की कपलिंग अव्यवस्थित हो गई थी। कुछ ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। मामले की जांच की जा रही है। -सरस्वती चंद्र, सीपीआरओ, पूमरे

एसी बंद होने से किया हंगामा

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस की दो बोगियों के बीच बफर फंसने की वजह से सहरसा रूट पर कुछ ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा सबसे अधिक परेशानी सहरसा से पटना आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई। पटना जंक्शन के आउटर पर ट्रेन खड़ी होने के चलते राज्यरानी एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन पर ही रोक दिया गया करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन पटना साहिब स्टेशन पर खड़ी रही। इतना ही नहीं पटना पहुंचने से डेढ़ घंटे पहले ही ट्रेन के एसी कोच को भी बंद कर दिया गया इससे यात्रियों ने हंगामा किया। ट्रेन 02 घंटे 25 मिनट देरी से पटना जंक्शन पहुंची। राजेन्द्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी और पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस भी देरी से रवाना हुई। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख