Hindi Newsबिहार न्यूज़took education loan of 4 lakhs and will have to pay 10 lakhs student complained in janta darbar bihar cm nitish kumar took action

4 लाख का शिक्षा लोन लिया और चुकाने होंगे 10 लाख... जनता दरबार में छात्र ने की शिकायत, सीएम नीतीश ने तुरंत लिया एक्शन

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कई शिकायतें देखने और सुनने को मिली। एक छात्र ने सीएम नीतश से शिकायत करते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख लोन में बैंक ब्याज जोड़कर 10 लाख ले...

Malay Ojha पटना लाइव हिन्दुस्तान , Mon, 14 Feb 2022 04:52 PM
share Share
Follow Us on

जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कई शिकायतें देखने और सुनने को मिली। एक छात्र ने सीएम नीतश से शिकायत करते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर 4 लाख लोन में बैंक ब्याज जोड़कर 10 लाख ले रहा है। इस पर सीएम नीतीश ने आश्चर्य जताया। सीएम नीतीश ने तुरंत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा कि इस मामले को देखिए। 

जनता दरबार में एक दर्जन से अधिक लड़कियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज किया कि उन्हें प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिली है। राज्य के कई जिलों से आई छात्राओं ने कहा कि हमने 2019 में ही स्नातक की परीक्षा पास की। लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद सीएम नीतीश ने शिक्षा मंत्री विजय चौधऱी को फोन लगाया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री से कहा कि देखिए आज बड़ी संख्या में प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि तुरंत कीजिये, जब पास किया है तो देर क्यों कर रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें