तेज प्रताप यादव ने रैली में ऐसा भाषण दिया कि खेसारी लाल यादव भी हक्का-बक्का रह गए
पाटलिपुत्र में बहन मीसा भारती के चुनाव प्रचार के दौरान लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने ऐसा भाषण दिया कि उनके साथ खड़े भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव भी हक्का-बक्क रह गए।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेज प्रताप कभी अपने बयानों तो कभी अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके भाषण देने के अंदाज को देखकर भोजपुरी फिल्म एक्टर खेसारी लाल भी दंग रह गए। दरअसल
पाटलिपुत्र में बहन मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करते समय तेज प्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को इस अंदाज में भाषण दिया कि बगल में खड़े खेसारी लाल यादव भी हक्के बक्के रह गए।
जब भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल ने तेज प्रताप के साथ मंच साझा किया तो आरजेडी के कार्यकर्ता थोड़े बेकाबू दिखे। जिसके बाद कार्यकर्ताओं से शांति की अपील करते हुए। तेज प्रताप ने कहा कि यहां पर खेसारी लाल हैं, छोटू छलिया हैं, ओम प्रकाश जी हैं। सब लोग कलाकार हैं आप भी लोगों के लिए न आए हैं। और अगर आप इस तरह से माहौल बनाइएगा। तो आरएसएस और भाजपा वाला क्या बोलेगा। कि आरजेडी वाला ऐसे हल्ला-गुल्ला करता है। इसीलिए सयंमित रहिए। और खदेड़िए भाजपा वालों को। भाजपा का नाम आते ही तेज प्रताप के ऊंची आवाज को सुनकर खेसारी भी दंग रह गए। और तेज प्रताप की ओर देखते रह गए। ये वीडियो एक्स पर छपरा जिला नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है।
इससे पहले तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो बहन मीसा भारती के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे। और एक पार्टी के एक कार्यकर्ता को स्टेज पर धक्का देते दिखे थे। जिसपर काफी हंगामा भी हुआ था। जिसके बाद अपनी सफाई में तेज प्रताप ने कहा था कि सिक्के के दो पहलू होते हैं। एक तरफ तो देख लिया आप सभी ने, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे। दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्हीं को आहत करने का नहीं रहा है।
आपको बता दें पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी और तेज प्रताप की बहन मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है। आखिरी और सातवें चरण में पाटलिपुत्र में वोटिंग है। इससे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और लालू यादव ने भी मीसा के लिए चुनाव प्रचार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।