उत्तर बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए नेपाल से चल रही बात, संजय झा बोले- कोसी पर बनेगा हाई डैम
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि उत्तर बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए कोसी बराज की जगह नया हाई डैम बनाना ही कारगर उपाय है। इसके लिए नेपाल से बातचीत चल रही है।
मॉनसून सीजन में उत्तर बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए भारत की नेपाल से बात चल रही है। पूर्व में हुए समझौते के अनुसार भीमपुर में मौजूद कोसी बराज की जगह नेपाल की तरफ नया हाई डैम बनाया जाना है। इसके अलावा भी केंद्र सरकार अन्य संभावनाओं पर गंभीरता से विचार कर रही है। ये बातें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कही। बिहार के जल संसाधन मंत्री रह चुके झा ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्री समेत अन्य मंत्रालयों में जाकर बातचीत की। सभी इस दिशा में काम करने में लगे हुए हैं।
संजय झा सोमवार को पूर्णिया से लौटते वक्त सुपौल जिले में छातापुर के रामपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भीमपुर में बना कोसी बराज काफी पुराना हो चुका है। इस पर जल्द ही कोई नया निर्माण होना चाहिए। सांसद ने कहा कि कोसी बराज का पुनर्निर्माण या नए हाई डैम का निर्माण हो, इस पर भारत और नेपाल के बीच बात चल रही है। उत्तर बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए हाई डैम का निर्माण ज्यादा कारगर उपाय है, उन्होंने इसकी जांच भी की है।
बता दें कि कोसी नदी में तेज बहाव आने से हर साल सुपौल समेत आसपास के जिलों के गांवों में बाढ़ के हालात बन जाते हैं। नेपाल में भारी बारिश होने के बाद कोसी बराज से हाल ही में 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा चुका है। इससे सुपौल, किशनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, मरौना, निर्मली प्रखंडों के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। कोसी नदी के जलस्तर में लगातार चढ़ाव-उतार से कई पंचायतों में कटाव भी तेजी से हो रहा है। इससे लोग सहमे हुए हैं।