Hindi Newsबिहार न्यूज़Shravani Mela 251 feet long Kanvar 65 kanvariya Bhakts reacher Baba Garibnath Temple Jalabhieshek tomorrow Shiv Bholenath

श्रावणी मेलाः 251 फीट के कांवर से 65 कांवरिया सोमवार को एक साथ करेंगे बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक; देखें वीडियो

बाबा गरीबनाथ धाम श्रावणी मेला में 251 फीट का कांवर आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैशाली के भागवानपुर की 65 शिवभक्तों की टोली इस विशेष कांवर से पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 24 July 2022 01:42 PM
share Share

सावन के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त भांति-भांति के हठयोग करते हैं। कठिन से कठिन कांवर यात्रा कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में दूसरी सोमवारी के अवसर पर एक अनोखे भक्तों की टोली पहुंची है जिसे देखने के लिए भीड़ लग रही है। कांवरिया पथ पर स्वयंसेवकों की सुरक्षा इस टोली को लाया जा रहा है।

इस टोली की विशेषता यह है कि 65 शिवभक्तों का दल 251 फीट लंबे कांवर से गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचा है। पहलेजाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर करीब 85 किलोमीटर की पदयात्रा इन लोगों ने 3 दिनों में पूरा किया है। कल सोमवार को यह दल बाबा का जलाभिषेक करेगा।

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम श्रावणी मेला में 251 फीट का कांवर आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वैशाली के भागवानपुर की 65 शिवभक्तों की टोली इस विशेष कांवर से पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची है। सोमवार को गरीबनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।

दल के नायक शिवभक्त रामप्रवेश सिंह ने बताया कि वैशाली के भगवानपुर का यह दल है।  दल में सैंकड़ो लोग शामिल हैं। लेकिन बारी बारी से उन्हें इस अलौकिक कांवर यात्रा में शामिल होने का मौका दिया जाता है। एक बार में 65 भक्त कंधा लगाते हैं।

रामप्रवेश सिंह बताते हैं कि लंबा कांवर लेकर पैदल चना काफी कठिन होता है। लगातार चलने से पैर में छाले पड़ जाते हैं। पर शिव के प्रति आस्था इसे पार लगा देती है। बोल बम का नारा लगाते हुए रास्ता कट जाता है। कांवरिया पथ पर जहां से यह कांवर गुजरा, देखने वाले उमड़ने लगे। स्वयं सेवकों के सहयोग से लोगों को हटाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कांवर के साथ फोटो लेते रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें