बिहार: शहाबुद्दीन की कब्र को पक्का कर रहा था परिवार, कब्रिस्तान कमिटी ने लगाई रोक, 10 जून को होगी बैठक
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन निधन के बाद भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। ताजा मामला उनकी कब्र को पक्का करने का है। पिछले महीने दिल्ली के एक अस्पताल में आरजेडी के पूर्व सांसद का...
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन निधन के बाद भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। ताजा मामला उनकी कब्र को पक्का करने का है। पिछले महीने दिल्ली के एक अस्पताल में आरजेडी के पूर्व सांसद का निधन हो गया था। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
पुरानी दिल्ली के दिल्ली गेट स्थित जदीद कब्रिस्तान में शहाबुद्दीन के शव को दफनाया गया है। परिजन चुपके से उनकी कब्र को यादगार बनाने के लिए इसे पक्का कर रहे थे। जब इसकी जानकारी जदीद कब्रिस्तान कमेटी को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने कब्रिस्तान में पक्कीकरण पर रोक लगा दी।
कब्रिस्तान कमेटी ने कहा कि नियमों के अनुसार, किसी भी शख्स की कब्र को पक्का नहीं किया जा सकता है। धार्मिक तौर पर पक्की कब्र बनाना सही नहीं है। यहां जमीन की कमी होने की वजह से पक्की कब्र बनाने की मनाही है। कब्र को मकबरा बनाए जाने के लिए तैयार किए जा रहे सीमेंट के पिलर हटा लिए जाएंगे।
परिजनों ने नहीं ली थी मंजूरी
कमेटी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण लगातार हो रही मौतों की वजह से कब्र के पक्कीकरण पर रोक लगा दी गई है। कुछ दिनों पहले शहाबुद्दीन के परिजनों ने कब्र बनाने के लिए यहां सामान लाकर रखा था। तब किसी को इसकी भनक नहीं थी। जब निर्माण शुरू हुआ तो कमेटी के सदस्यों ने शहाबुद्दीन के परिजनों से पक्की कब्र बनाने के लिए ली गई परमिशन की मांग की। परिजनों के पास परमिशन की कॉपी नहीं थी। ऐसे में कमेटी ने पक्कीकरण पर रोक लगा दी। अब 10 जून को शहाबुद्दीन के परिजन और जदीद कब्रिस्तान के सदस्यों की बैठक होनी है।