Hindi Newsबिहार न्यूज़Shahabuddin death anniversary Hina Shahab attacked RJD said no one came to pay tribute from patna

शहाबुद्दीन की बरसी पर हिना शहाब का राजद पर हमला, कहा- पटना से मातमपुर्सी को कोई नहीं आया

पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने आरजेडी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन की बरसी पर पटना से कोई मातमपुर्सी को नहीं आया।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 May 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने राजद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद जब शहाबुद्दीन साहब का नहीं हुआ, तो और लोगों का क्या होगा? अपने पति पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बरसी के मौके पर उन्होंने कहा कि राजद कहता है कि मो. शहाबुद्दीन मेरे पार्टी के नेता थे, लेकिन कोई भी मातमपुर्सी पर पटना से नहीं आया। हिना शहाब ने कहा कि यही नहीं पार्टी कार्यालय में भी उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है।

पत्रकारों ने जब हिना शहाब से पूछा कि अभी भी राजद के पोस्टर में शहाबुद्दीन की फोटो नजर आती है, तो उन्होंने कहा कि सिर्फ फोटो नजर आती है, श्रद्धांजलि नहीं देते। उन लोगों ने शहाबुद्दीन परिवार को जिस तरह इग्नोर किया है, अब इसका असर चुनाव पर कितना होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा। उन्होंने कहा कि आज 1 मई है और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि भी। मैं चाहती हूं कि जीत कर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के सोच और विकास में और कड़ी जोड़ दूं। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर हिना शहाब तैयारियों में जुटी हुई हैं। राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठानी। इस बार उन्होंने बहुत ही सागदी के साथ बिना किसी को बताए नामांकन के लिए निकल गई, जिस वजह से उनके नामांकन में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई। नामांकन से पहले हिना शहाब ने गजराज की पूजा की। गौरतलब है कि सीवान में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है। यहां इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तो वहीं एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा मैदान में हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें