Hindi Newsबिहार न्यूज़Seven companies paramilitary deployed on Diwali Chhath 24 thousand additional police deployed in bihar by Police Headquarter

बेफिक्र हो मनाएं त्योहार, दिवाली-छठ पर 7 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात; 24 हजार अतिरिक्त पुलिस लगाए गए

अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी कि जिला पुलिस बलों में तैनात अधिकारी व कर्मी भी सुरक्षा उपलब्ध कराने में जुटे रहेंगे।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाSat, 11 Nov 2023 12:50 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में दिवाली और छठ महापर्व  के फेस्टिवल सीजन में 24 हजार से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती जिलों में की गयी है। अगले 15 दिनों तक के लिए पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिसकर्मियों को दिवाली, लक्ष्मीपूजा, कालीपूजा तथा छठ महापर्व के शांतिपूर्ण समापन तक कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए अलर्ट किया गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त पुलिस बलों में बिहार सशस्त्रत्त् पुलिस बल, क्षेत्रीय रिजर्व, प्रशिक्षु पुलिस बल, होमगार्ड, पुलिस पदाधिकारी, अश्वारोही बल शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी 7 कंपनी केंद्रीय अद्धसैनिक बल उपलब्ध कराया है। इन बलों की भी प्रतिनियुक्ति चिह्नित जिलों में की जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि आतिशबाजी को लेकर सतर्कता बरतें।

अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिला पुलिस बलों में तैनात अधिकारी व कर्मी भी सुरक्षा उपलब्ध कराने में जुटे रहेंगे। उन्होंने सभी लोगों से पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने, अफवाहों से बचने आपात स्थिति में पुलिस की सहायता लेने,सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी से बचने और अधिकृत सरकारी सोशल मीडिया से किसी प्रकार की सूचना ग्रहण करने की अपील की। लोगों से बिहार पुलिस ने यह अपील किया है कि त्योहारों के दिनों में जहां तक हो सके माहौल को खुशनुमा बनाए रखने में अपनी भूमिका अदा करें और किसी भी गलत स्थिति का आभास होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने छठ के दौरान छठ घाटों पर श्रद्धालुओं से सचेत रहने और सुरक्षित पर्व मनाने की भी अपील की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें