कायर हैं जो विरोधियों पर... सत्यपाल मलिक से सीबीआई पूछताछ पर गरम हुए JDU अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मलिक साहब आप लड़ते रहे हैं। जो कायर हैं वे अपने विरोधियों पर सत्ता का इस्तेमाल करते हैं। उनको पता नहीं है कि देश की जनता सब देख रही है।
जम्मू-कश्मीर एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई पूछताछ के मुद्दे पर सियासी पारा उफान पर है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह इसे लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कायर बताते हुए कहा कि देश की जनता सब देख रही है। सत्यपाल मलिक ने जब रहस्यों से पर्दा हटाया, तब से ही ऐसी आशंका जताई जा रही थी।
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मलिक साहब आप लड़ते रहे हैं। जो कायर हैं वे अपने विरोधियों पर सत्ता का इस्तेमाल करते हैं। उनको पता नहीं है कि देश की जनता सब देख रही है। आपने जिस दिन रहस्योद्घाटन किया, उसी दिन से ऐसी आशंका थी। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।’
सत्यपाल मलिक ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। जब पुलवामा हमला हुआ था, तब मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला सिस्टम की लापरवाही और केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा था। हाल ही में सीबीआई ने बीमा घोटाले में उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलें साइन करने के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।