छठ के दिन ही बुझ गए घर के चिराग, सासाराम और बांका में डूबने से 2 युवकों की मौत
बिहार के सासाराम और बांका में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गयी। सोमवार सुबह छठ पूजा के दौरान सासाराम में 19 वर्षीय युवक और बांका जिले में 20 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी।
बिहार में छठ पूजा के दौरान सोमवार सुबह सासाराम और बांका में तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गयी। दोनों युवक सोमवार सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के बाद तालाब में नहाने लगे थे। नहाते समय डूबने से युवकों की मौत हो गयी। युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सासाराम में मृतक की उम्र 19 साल और बांका में मृतक युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है।
सासाराम: तालाब में डूबने से युवक की मौत
सासाराम के कच्छवा थाना क्षेत्र में सवारी गांव स्थित दीपऊ ब्रह्म स्थान के तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह उस समय हुई, जब छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दे रहे थे। मृतक युवक डिहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नारायण बिगहा गांव का रहने वाला है। युवक छठ महापर्व में काराकाट थाना क्षेत्र के बेलाढी गांव स्थित अपने मौसा विनय कुशवाहा के यहां आया था।
घटना के बाद मौजूद लोगों ने युवक को तालाब से निकालकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। परिजन युवक को इलाज के लिए पीएचसी ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया। पीएचसी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पीएचसी में परिजनों की भीड़ लग गयी।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बांका: तालाब में नहाते समय डूब गया युवक
अमरपुर नगर पंचायत के फुलवासा पोखर में महमदपुर के एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि महमदपुर के छोटेलाल दास का 20 वर्षीय पुत्र शुक्कर दास रविवार की शाम में संध्या अर्घ्य के समय फुलवासा पोखर में स्नान करने गया। सभी लोग संध्या अर्घ्य के बाद घर लौटने लगे। तालाब के किनारे उसका कपड़ा रखा देख परिजनों ने उसकी खोज शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सभी लोग घर आकर भी उसकी खोज की लेकिन यहां भी उसका पता नहीं चला। मोहल्ले के लड़कों ने तालाब में भी तलाश किया। सोमवार की सुबह अर्घ्य देने के बाद फिर से उसकी खोज शुरू की गई। स्थानीयों ने तालाब में उसे खोजना शुरू किया, कुछ देर बाद ही युवक का शव पानी में मिला। युवक का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।