Hindi Newsबिहार न्यूज़rss chief Mohan Bhagwat coming on three day Bihar tour faces threat from terrorist organizations alert issued

बिहार दौरे पर आ रहे आरएसएस चीफ मोहन भागवत को आतंकी संगठनों से खतरा, अलर्ट जारी

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर कल बिहार आ रहे हैं। आरएसएस प्रमुख के दौरे को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 20 Dec 2023 07:01 PM
share Share
Follow Us on

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है। भागवत 21 से 23 दिसंबर तक तीन दिन बिहार में रहेंगे। विशेष शाखा ने पटना और भागलपुर के डीएम और एसएसपी को भागवत के दौरे पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया है। डीआईजी ने जारी पत्र में कहा कि भागवत को भाकपा (माओवादी), विभिन्न आतंकवादी संगठनों और पाक समर्थित आईएसआई और इस्लामिक कट्टरपंथियों से खतरा बना हुआ है। इसलिए आरएसएस प्रमुख के कार्यक्रम, परिभ्रमण व ठहराव स्थलों पर त्रुटि रहित और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए।

विशेष शाखा, पटना के डीआईजी ने दोनों जिलों को पत्र जारी कर कहा है कि मोहन भागवत को जेड-प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। साथ ही उन्हें सीआईएसएफ की विशेष सुरक्षा भी मिली हुई है। पत्र में कहा गया है कि मोहन भागवत के परिभ्रमण के मार्ग में आरओपी, रूट लाइनिंग, सघन गश्ती और यातायात की समुचित व्यवस्था कराई जाए। कार्यक्रम स्थल पर प्री-इवेंट एसेस कंट्रोल, स्ट्रिक्ट एसेस कंट्रोल, चेकिंग, फ्रिस्किंग, एंटी सबोटेज जांच आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। 

इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। डीआईजी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख का यदि कार्यक्रम से पहले या बाद में अन्य कोई कार्यक्रम बनता है तो सुरक्षा की समुचित व पुख्ता व्यवस्था की जाए। डीआईजी ने कहा कि विशेष शाखा के पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्रोतों का संकलन करेंगे। विशेष सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन के अलावा विशेष शाखा मुख्यालय को भी जानकारी देंगे। डीआईजी ने भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पा घाट में कार्यक्रम, ठहराव व रात्रि विश्राम के दौरान छह कर्मियों की तैनाती दी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें