Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD fielding Bahubali against Lovely Anand in Sheohar Rama Singh come to take symbol from Lalu Yadav

शिवहर में लवली आनंद के खिलाफ बाहुबली को उतार रही आरजेडी, लालू से सिंबल लेने पहुंचे रामा सिंह

बिहार की शिवहर लोकसभा सीट पर जेडीयू की लवली आनंद के खिलाफ आरजेडी बाहुबली रामा सिंह को उतारने के मूड में है। शनिवार को रामा सिंह राबड़ी आवास पहुंचे और लालू यादव से मुलाकात की।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 30 March 2024 06:10 PM
share Share

बिहार की शिवहर लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आरजेडी यहां से बाहुबली नेता रामा सिंह को टिकट देने जा रही है। उनका मुकाबला जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद से होगा, जो पूर्व सांसद एवं बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं। रामा सिंह शनिवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सिंबल लेने पहुंचे। हालांकि, आरजेडी ने अभी तक आधिकारिक रूप से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक शिवहर से रामा सिंह का टिकट तय माना जा रहा है।

महागठबंधन के सीट बंटवारे में शिवहर सीट आरजेडी के खाते में गई है। शनिवार को बाहुबली रामा सिंह ने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने शिवहर सीट से दावेदारी पेश की है। वे आरजेडी का सिंबल लेने लालू से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें आरजेडी का सिंबल मिला या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

बाहुबली की पत्नी से होगा दबंग नेता का मुकाबला
शिवहर लोकसभा सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी जेडीयू के टिकट पर यहां से चुनावी मैदान में हैं। उनके खिलाफ आरजेडी से दबंग छवि वाले नेता रामा सिंह चुनावी ताल ठोक रहे हैं। दोनों ही उम्मीदवार राजपूत समुदाय से हैं। ऐसे में यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

रामा सिंह की बात करें तो उनका नाम गैंगस्टर से राजनेता बने चुनिंदा लोगों में शुमार है। उनके खिलाफ हत्या से लेकर अपहरण, रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। आरजेडी से पहले वह दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा में थे। लोजपा से वे 2014 में वैशाली से सांसद भी बने थे। उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था। वह वैशाली जिले की महनार सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं। अब शिवहर लोकसभा सीट से वह चुनावी भाग्य आजमाने जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें